Chandra Grahan 2018 Date Timing Effects in India

Join our Whatsapp Group

Join our Telegram Channel

Chandra Grahan 2018 Date Timing Effects in India: The first Chandra Grahan 2018 will be visible on Wednesday, January 31st. This Lunar eclipse will see the full moon of Magh Month in India. On this day, the moon will appear in three colors, such a moon will be 35 years later.

Chandra Grahan 2018 Date Timing Effects in India

In 2018, we will witness a lunar eclipse on Wednesday, 31st January. The timing of this lunar eclipse 2018 will be from 17:58:00 to 20:41:10. Notably this lunar eclipse starts during the moon rise and lasts for 02 Hours 43 Minutes and 10 Seconds.

चन्द्र ग्रहण का समय 

ग्रहण का स्पर्श कालः- शाम 5 बजकर 18 मिनट 27 सेकंड
खग्रास आरंभः- शाम 6 बजकर 21 मिनट 47 सेकंड
ग्रहण मध्यः शाम 6 बजकर 59 मिनट 50 सेकंड
खग्रास समाप्तः शाम 7 बजकर 37 मिनट 51 सेकंड
ग्रहण मोक्षः रात 8 बजकर 41 मिनट 11 सेकंड

क्या होता है चंद्र ग्रहण – चंद्र ग्रहण तब होता है जब चन्द्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी के आ जाए। चंद्र ग्रहण तब होता है, जब सूर्य व चन्द्रमा के बीच पृथ्वी इस प्रकार से आ जाती है कि पृथ्वी की छाया से चन्द्रमा पूरी तरह या आंशिक भाग ढक जाती है। ऐसी स्थिति में पृथ्वी सूर्य की किरणों के चन्द्रमा तक नहीं पहुंचने देती है, जिसके कारण पृथ्वी के उस हिस्से में चन्द्र ग्रहण नजर आता है।

चंद्रग्रहण राशियों पर प्रभाव

  • मेष- पारिवारिक तनाव हो सकता है। वस्त्र और अन्न दान करना चाहिए।
  • वृष- धन का लाभ होगा। रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी। फल दान करें
  • मिथुन- पारिवारिक सुख मिलेगा। धार्मिक पुस्तकों को पढ़ना चाहिए।
  • कर्क- तनाव हो सकता है। विवाद की स्थिति भी बन सकती है। गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
  • सिंह- आर्थिक हानि हो सकती है। हनुमानजी की उपासना करें।
  • कन्या- सुखद समाचार मिलेगा। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि कराएगा। गायों का हरा चारा खिलाएं
  • तुला- जीवन सुखमय होगा। शारीरिक और मानसिक बल में वृद्धि। वस्त्र दान करें
  • वृश्चिक- सम्मान के प्रति सचेत रहें। अन्न और वस्त्र दान करें।
  • धनु- व्यर्थ की परेशानी मिलेगी। फल और वस्त्र दान करना चाहिए।
  • मकर- दांपत्य जीवन प्रभावित करेगा। माता पार्वती की उपासना करें।
  • कुंभ- विरोधी परास्त होगें और आर्थिक समृद्धि होगी। ऊनी वस्त्र दान करें
  • मीन- व्यर्थ की चिताएं। परिवार में उपयोग होने वाली वस्तुओं को दान करें।
Chandra Grahan 2018 Date Timing Effects in India

Chandra Grahan 2018 Date Timing Effects in India

Get latest news and updates on SBI Recruitment, Check Education News, like us on Facebook and follow us on Twitter.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.