Reliance Jio Tariff plan – Jio Republic Day offer 2018

Join our Whatsapp Group

Join our Telegram Channel

Reliance Jio Tariff plan – 4G Data Plan Price announced: Reliance AGM, Mukesh Ambani finally broke the silence on the tariffs for Reliance Jio. Reliance Jio has world’s cheapest 4G data rates; starts at Rs 50 for 1GB.

Contents

Reliance Jio Tariff plan – 4G Data Plan Price Details

Update 23 January 2018 – Reliance Jio announces Republic Day offer with bigger data plans. Jio Offer Will Give 500MB More Data With 1GB, 1.5GB Per Day Plans from January 26.

Price Current data allowance Data allowance from February 26 Validity Total data from January 26
Rs. 149 1GB per day 1.5GB per day 28 days 42GB
Rs. 198 1.5GB per day 2GB per day 28 days 56GB
Rs. 349 1GB per day 1.5GB per day 70 days 105GB
Rs. 398 1.5GB per day 2GB per day 70 days 140GB
Rs. 399 1GB per day 1.5GB per day 84 days 126GB
Rs. 448 1.5GB per day 2GB per day 84 days 168GB
Rs. 449 1GB per day 1.5GB per day 91 days 136GB
Rs. 498 1.5GB per day 2GB per day 91 days 182GB

jio republic day offer 2018

Latest Updates on 07 Jan 2018: Jio Happy New Year 2018 Offer: Reliance Jio will cut the prices of its plans with 1GB data per day by up to Rs. 60 as part of a new Happy New Year 2018 offer.

Jio Happy New Year 2018 Offer

Current price New price Validity Total data (1GB/day)
Rs. 199 Rs. 149 28 days 28GB
Rs. 399 Rs. 349 70 days 70GB
Rs. 459 Rs. 399 84 days 84GB
Rs. 499 Rs. 449 91 days 91GB

मुख्य बातें-

  • फ्री वॉयस कॉल-फ्री रोमिंग : रिलायंस जिओ 4जी 31 दिसंबर तक फ्री डेटा देगा. इसके बाद ग्राहकों से सिर्फ डेटा के लिए पैसे लिए जाएंगे. वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा, यह आजीवन मुफ्त होगा. इसके अलावा रिलायंस जिओ के ग्राहकों को कोई रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा.
  • सबसे सस्ता : जिओ के 10 मुख्य प्लान होंगे. जिओ के डेटा रेट विश्वभर में सबसे कम होंगे. एक जीबी डेटा का रेट 50 रुपये होगा. कम डेटा उपयोग करने वालों के लिए प्रतिमाह 149 रुपये का शुल्क रहेगा.
  • 499 में 4 जीबी 4G डेटा : जिओ के 4G टैरिफ 28 दिन के लिए 149 रुपये से शुरू होंगे, जिसमें 300 एमबी डेटा मिलेगा, वहीं 499 रुपये प्रतिमाह के प्लान में आपको 4 जीबी 4G डेटा मिलेगा, जिसमें रात में 28 दिन तक अनलिमिटेड 4G डेटा अतिरिक्त मिलेगा. आप रिलायंस जिओ के आने वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट नेटवर्क से भी 8 जीबी तक डेटा हासिल कर सकेंगे. 999 रुपये में आप 10 जीबी 4G डेटा और 20 जीबी तक वाई-फाई उपयोग कर सकेंगे, जिसमें रात में अनलिमिटेड उपयोग भी शामिल होगा.
  • बड़े प्लान :  बड़े प्लान 1499 रुपये में 20 जीबी, 2499 रुपये में 35 जीबी और 3999 रुपये में 60 जीबी 4G डेटा के हैं, इसके साथ ही इनमें प्लान के अनुसार दोगुना वाई फाई उपयोग शामिल होगा. सबसे महंगा प्लान 4999 रुपये का है, जिसमें 75 जीबी 4G मिलेगा, जिसमें रात में 4G अनलिमिटेड और 150 जीबी वाई-फाई डेटा मिलेगा.

कवरेज लक्ष्य :

  • मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में रिलायंस भी होगा. मार्च 2017 तक भारत की 90% आबादी को कवर करने का लक्ष्य.
  • अब डबल रेट नहीं : जब दिवाली या त्योहारों पर मैसेज भेजते हैं तो ऑपरेटर रेट डबल कर देते हैं, लेकिन जिओ पर ऐसा नहीं होगा.
  • डिवाइस बिक्री : 4G LTE को सपोर्ट करने वाली 70 प्रतिशत डिवाइसों की देश में बिक्री हो चुकी है. बहुत जल्‍द यह 100 फीसदी हो जाएगी.
  • डिवाइस की कीमत : नई Lyf डिवाइस की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी. JioFi राउटर सिर्फ 1,999 रुपये के स्तर पर शुरू किया गया है.
  • रियल टाइम बिल : आप अपना बिल रियल टाइम पर भी देख सकेंगे, इसके लिए आपको महीने के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • स्टूडेंट्स को सौगात : छात्रों को 25 प्रतिशत अधिक डेटा मिलेगा. जिओ के माध्यम से 30 हजार स्टूडेंट्स वाई फाई से कनेक्ट होंगे.
  • जियो लॉन्चिंग : 5 सितंबर जिओ लॉन्च दिवस होगा. इस दिन से सभी को सिम मिलनी शुरू हो जाएगी.
  • डेटा बहुलता की ओर : रिलायंस जिओ भारत को डेटा की किल्लत से डेटा बहुलता की ओर ले जाएगी. डिजिटल जीवन के लिए डेटा ऑक्सीजन की तरह है, किसी को भी डेटा पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए.

Via: khabar.ndtv

Read Full Details Here

Reliance Jio Tariff plan rate

Reliance Jio Tariff plan

Reliance Jio Welcome Offer

New Updates (04-09-2016) : Reliance jio Updates new phone list for 4G support. Check Your Devices Now.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.