ePathshala android application Launched By smruti Irani

Join our Whatsapp Group

Join our Telegram Channel

ePathshala android application Launched By smruti Irani :The digital India campaigns has promoted extensive use of ICTs in the teaching learning process. The ePathshala, a joint initiative of Ministry of Human Resource Development (MHRD), Govt. of India and National Council of Educational Research and Training (NCERT) has been developed for showcasing and disseminating all educational e-resources including textbooks, audio, video, periodicals, and a variety of other print and non-print materials.

ePathshala android application Details

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सात नवंबर को ई पाठशाला मोबाइल एप, वेबसाइट पोर्टल का शुभारंभ किया। विद्यालय शिक्षा में आईसीटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इसे लांच किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की नई पहल के तहत मोबाइल फोन एप की सुविधा दी गई है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी
डाउनलोड की गई किताबें लंबे समय तक प्रयोग में लाई जा सकती है। किताबों को अलमारी में सहेज कर रखने की दिक्कत भी इस सुविधा से दूर होगी।एनसीईआरटी की किताबें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए भी लाभदायक हैं। दसवीं से जमा दो कक्षा की किताबों को आनलाइन पढ़ कर छात्र यूपीएसई, एसएससी, पीसीएस, आईएएस, एचएएस सहित बैंकों की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

Click Here to Download ePathshala android application

ePathshala android application

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.